Tiktok, Helo, BeautyPlus, Clubfactory जैसी 59 साइट्स अब बैन

भारत सरकार ने चाइना की बहुत सारी साइट को बैन कर दिया है जैसा कि कल हमें यह पता चला कि चाइना की बहुत सारी साइट्स जिसमें बहुत सारी बड़ी एप्लीकेशन है जो भारत में धूम मचा रही थी उनमें से कुछ बहुत ज्यादा पॉपुलर साइट हैं जैसे की टिक टॉक, हेलो एप, क्लब फैक्ट्री, ब्यूटी प्लस और यूसी ब्राउजर इसके अलावा हजारों साइट है जो भारत में अब बैन हो चुकी है तो चलिए जानते हैं कि भारत में इन साइटों को खत्म करने की क्या वजह थी और भारत की यूजर को इन साइट्स पर बैन होने पर क्या असर पड़ रहा है।


TikTok: सबसे पहले बात करते हैं  टिक टॉक आपकी टिक टॉक एप भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर साइट  है भारत की यूजर चौक पर बिलियन में है और चाइना का सबसे पॉपुलर साइट है जो इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर बना हुआ है हाली में ही जैसे पता चला है कि सरकार ने इसे बैन कर दिया है तो भारत के टिक टॉक को काफी बड़ा झटका लगा है जिनके लाखों फॉलो वर्ष है उनका तो ठीक है मगर जिनका  मिलियंस में फॉलोअर्स है उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा हुआ है उनकी कड़ी मेहनत अब बिल्कुल बेकार हो चुकी है ऐसे में बहुत सारे स्टार्ट है जिनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई है या एक तरह का ऐसा प्लेटफॉर्म था जो लोगों को एंटरटेन करता था और लोगों की काबिलियत को दर्शाता था जिसमें आप बच्चों से लेकर बड़ों तक इस एप्लीकेशन को बहुत पसंद करते थे लेकिन अफसोस की बात यह है कि टिक टॉक चाइना की कंपनी है और चाइना की साइट को साइट भारत सरकार ने बैन करा दिया है बनकर आने का मुख्य कारण यह है चाइना और भारत के बीच हो रहे गर्मा गर्मी का भी वजह है इसके अलावा हम आपको बता दें कि भारत सरकार के द्वारा या पता चला है कि चाइना इन सब साइटों के जरिए भारत के यूजर्स के डाटा ले रहा था और हो भी सकता है क्यों इन डाटा ओं का गलत यूज़ भी करता हूं में भारत सरकार का यह एक बहुत बड़ा फैसला है।

Helo App: हेलो एप  भारत  मैं अच्छी खासी पापुलैरिटी बटोर रहा था लोग इसमें गेम खेल कर पैसे कमाते थे इसके अलावा वीडियो अपलोड करते थे जिससे उन्हें कुछ पैसे मिलते थे या उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा एंटरटेनिंग और पैसे कमाने का अच्छा प्लेटफार्म था जो लोग स्टूडेंट है और खाली समय में अपना वक्त इस में बिताते थे लेकिन अब हेलो एप भी भारत में बंद हो चुका है क्योंकि यह एक चाइना की साइट है।

UC Browser: यूसी ब्राउजर यूसी ब्राउजर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर लोग एक सर्च इंजन की तरह इसमें चीजें सर्च करते थे और उसमें से कितनी भी इनफॉरमेशंस हो तुमको चाहिए होती थी उसे प्राप्त करते थे लेकिन यूसी ब्राउजर बहुत ज्यादा पॉपुलर होने के साथ-साथ चाइना की  साइट में आता है इसलिए  यूसी ब्राउजर भारत में  बेन हो चुका है।

Beauty Plus: ब्यूटी प्लस ब्यूटी प्लस एप्लीकेशन थी आपकी तस्वीर को निखारती थी मोबाइल पर लिए गए किसी भी पिक्चर को एडिट करके उसे मनचाहे ब्यूटी प्रदान करती थी या लड़कियों के साथ सड़कों में भी बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन हर किसी के मोबाइल में ब्यूटी प्लस एप्लीकेशन जरूर होता था और लोग इसे बहुत पसंद भी करते थे लेकिन अफसोस की बात अब यह है कि ब्यूटीप्लस भी भारत में बंद हो गया है जैसे कि हम सब जानते हैं ब्यूटी प्लस की चाइना की साइट है इसलिए यह भी बात हो चुकी है।

Club Factory: क्लब फैक्ट्री क्लब फैक्ट्री 1 शॉपिंग वेबसाइट है दुनिया में इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन सोशल मीडिया में इसके बारे में आप देखते होंगे लोग इसमें से शॉपिंग करना पसंद करते थे क्योंकि इसमें उन्हें बहुत सारा डिस्काउंट भी मिलता था लेकिन अब फैक्ट्री भी दान हो चुकी है अगर आप इसमें से केक खरीदना पसंद करते हैं या फिर आपने कुछ आर्डर कर रखा है तो अब आपको यह जानकर दुख होगा कि वह प्रोडक्ट अब शायद ना मिले या फिर क्लब फैक्ट्री को आप यूज ना कर पाए क्योंकि भारत सेक्सी वेबसाइट डाउन हो चुकी है।

Zomato: जोमैटो सुनने में यह भी आ रहा है कि जोमैटो  भारत और चाइना के ओनर से मिलकर बनी हुई है इसलिए जोमैटो पर भी संकट मंडरा रहा है हो सकता है अगर जोमैटो चाइना की कंपनी या फिर चाइना से इसका पार्टनरशिप ज्यादा निकला जोमैटो भी बहुत जल्द बंद होने वाली है।

ऐसे हजारों कंपनियां है भारत सरकार ने बैन कर दिया है आप इसके अलावा बहुत सारे एप्लीकेशंस हैं जो आप अब नहीं यूज़ कर पाएंगे अगर वह चाइना की है तो आप उसे पहले पढ़ ले देख ले उसके बारे में समझ ले उसके बाद ही उसे यूज करें क्योंकि चाइना हमारे भारत के युद्ध से एटा लेती है जैसे कि ईमेल आईडी मोबाइल नंबर नाम पता इन सब से वह इस का मिस यूज  सकता है या फिर हो सकता है कि वह इस का मिस यूज कर भी रहा हो इसलिए हमें अलर्ट रहने की जरूरत है चाइना की कोई भी वेबसाइट हो आप उस पर कोई भी रजिस्ट्रेशन ना करें और अब हमें चाइना की कंपनी को वेबसाइट को उनके प्रोडक्ट को बायकॉट करना है क्योंकि हम सब जानते हैं चाइना कितना बड़ा धोखेबाज है जैसे कि उसने कोरोनावायरस (corona virus) फैलाकर पूरे संसार में हाहाकार मचा दिया और अब वह भारत और चाइना में युद्ध की भी नीति बना रहा है।

Post a Comment

0 Comments