Google Se Paise Kaise Kamaye Step By Step

क्या आप भी गूगल से कमाना चाहते हैं यदि आप घर बैठे हैं और आपको पैसे की कमी लगती है तो आप गूगल से आसानी से  घर बैठे पैसे कमा सकते हैं google se paise kaise kamaye गूगल एक ऐसा ज़रिया है जिसमें बहुत सारी जानकारियाँ आपको मिलती है उसके साथ-साथ गूगल आपको पैसे कमाने का भी अवसर देता है इसमें कुछ बातें होती है जिसको आप को ध्यान में रखकर रनिंग करनी होती है जिसके बारे में हम इस ब्लॉग में पड़ेंगे आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गूगल से पैसे कमाने के बहुत सारे जरिए हैं जिनमें से 6 जरिए हम इस ब्लॉग में जानेंगे  तो फिर चलिए जानते हैं घर बैठे गूगल से  पैसे  कैसे कमाएं



Top 6 Ways How to Earn Money Online With Google


1. Google Adsense

2. Google Adword (Ads)

3. Run Google Adsense

4. Youtube Adsense

5. Youtube Adwords

6. Run Youtube Adsense



1. Google Adsense


Google गूगल से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है गूगल ऐडसेंस गूगल ऐडसेंस बहुत ही आसानी से आपको प्राप्त हो जाएगा इसके लिए केवल आपको एक ब्लॉग या फिर कोई वेबसाइट होनी चाहिए जिस पर आप ऐड संकेत रूप विज्ञापन ला सकें और उससे ट्रैफिक जनरेट करके पैसे कमा सकें अक्सर आपने देखा होगा कि जवाब ब्लॉक खोलते हैं या फिर किसी की वेबसाइट खोलते हैं तो उसमें   ऐड करते हैं जिसे हम डिस्प्ले मार्केटिंग (display ads) के नाम से जानते हैं या फिर डिस्पले एडवरटाइजमेंट के नाम से जानते हैं जब हम उस एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करते हैं तो गूगल ऐडसेंस के द्वारा हमें पैसे मिलते हैं जिसका मूल एडवर्टाइज निर्धारित करता है किसी भी कीवर्ड keywords पर कितना कीमत लगाना होगा ब्लॉग या वेबसाइट पर अपना products का  प्रचार करने के लिए उसके बाद हर क्लिक पर उसका कुछ अमाउंट गूगल हमें देता है अगर आपके वेबसाइट या फिर ब्लॉक पर ज्यादा ट्रैफिक होगा तो आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

अब आप सोचेंगे गूगल ऐडसेंस कैसे प्राप्त करते हैं इसके बारे में भी मैं यहां पर कुछ जानकारियां साझा  किया जा रहा है जिसके द्वारा आप गूगल ऐडसेंस (google adsense aprove kaise kare) अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आसानी से अप्रूव करा सकते हैं

Step 1: आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए जिसके द्वारा आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई करेंगे 

Step 2: उसके बाद आपसे ऐडसेंस आपके वेबसाइट के बारे में या फिर ब्लॉक के लिंग के बारे में पूछेगा आपको वहां पर पूछी गई सारी जानकारियां देनी है।

Step 3: गूगल ऐडसेंस आपसे आपकी पर्सनल जानकारियां पूछेगा जैसे कि नाम आपका एड्रेस मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर आदि।

 Step 4: आपका अगला स्टेप अप्रूवल के लिए कोड जनरेट होगा जिसे गूगल ऐडसेंस code को आपके वेबसाइट या ब्लॉग के हैडर header में पेस्ट करने को बोलेगा paste करने के बाद आपको वेरिफिकेशन पर क्लिक कर देना है उसके बाद गूगल ऐडसेंस 2 से 4 दिन में आपको अपडेट करेगा कि आपका वेबसाइट या ब्लॉग ads के लिए अप्रूव है या नहीं।


2. Google Adword (Ads)


जैसे कि हम सब जानते हैं  Google Adword गूगल एडवर्ड्स सर्च इंजन पर सर्च की गई जानकारियों के बारे में बताता है और गूगल एडवर्ड्स उन जानकारियों को टॉप पर दिखाता है जिस keywords पर  बिट्स लगे होते हैं उदहारण के तौर पर यदि आपने कोई टारगेटिंग कीवर्ड  चुना है और उसको आप गूगल एडवर्ड्स के द्वारा रन कराना चाहते हैं गूगल एडवर्ड्स उसके लिए आपसे कुछ पैसे लेता है और आपको उसका कंपटीशन और कितना सर्च ट्रैफिक आपको उस पर्टिकुलर कीवर्ड पर मिलेगा इसके बारे में बताते हुए आपको सारे इंफॉर्मेशन साझा करेगा, यदि आपको लगता है कि आप इस कीवर्ड के द्वारा ढेर सारा ट्रैफिक ला सकते हैं और ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं तो ही गूगल एडवर्ड्स पर पैसे लगाएं और ढेर सारे पैसे कमाए। इसके अलावा गूगल एडवर्ड आपके उत्पादों को बेचने में भी मदद करता है जिससे आप अपने किसी उत्पादों को भी गूगल एडवर्ड्स के थ्रू लोगों तक पहुंचा सकते हैं और यदि लोग इंटरेस्ट लेंगे तो वह आपके उत्पाद को खरीद भी सकते हैं।


3. Run Youtube Adsense


Run Google Adsense गूगल एडसेंस से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है अपने विज्ञापनों को गूगल ऐडसेंस नेटवर्क पर दिखाना जिससे आप बहुत सारे कस्टमर या क्लाइंट्स को अपने वेबसाइट पर ला सकते हैं अगर वह इंटरेस्टेड होंगे तो आपके विज्ञापनों पर क्लिक करके आप के वेबसाइट पर आएंगे जिससे आपका ट्रैफिक बढ़ेगा और आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं गूगल ऐडसेंस बंद करने से आप फेसबुक विज्ञापन में जाकर इनसाइट फेस डाटा पर अपने आवश्यकता अनुसार डाटा को प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आप किसी भी  लोकेशन टारगेट के द्वारा इंटरेस्टेड ऑडियंस को चुन सकते हैं इसके अलावा आप लिंक आयु को भी चुन सकते हैं जिससे आप अपने विज्ञापनों को अपने टारगेट कस्टमर या ऑडियंस तक अपने विज्ञापन को दिखाओगे जिससे आपको अधिक लाभ मिलेगा और आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हो परंतु आपको कीवर्ड्स पर बोली लगानी होगी जिसे आप टारगेट करना चाहते हो। जब आप गूगल एडवर्ड्स पर जाओगे तो वहां पर कीवर्ड्स प्लानर वहां से आप मंथली ट्रैफिक और सीपीसी का रेट देख कर कीवर्ड पर  बिडिंग करते सकते हैं।


 4. Youtube Adsense


जैसा कि हम सब जानते हैं यूट्यूब गूगल का एक बहुत ही पॉपुलर प्रोडक्ट है जिसमें ढेर सारे सर्चस और ट्रैफिक आते हैं इससे लाखों लोग लाखों का पैसे कमा रहे हैं या बहुत आसान तरीका है पैसे कमाने का जिसमें आपको सिर्फ आपका एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है और उस चैनल को पॉपुलर करना होता है तो उसे हम कैसे बनाते हैं इसके बारे में पहले जान लेते हैं।

Step1: सबसे पहले आपके पास आपका एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए

Step2: उसके बाद यूट्यूब आपको टारगेट देता है  1000 सब्सक्राइब  और 4000 घंटे का वॉच टाइम जिसे आपको 1 साल में पूरा करना है जैसे कि आपने चैनल बनाया मैं 2020 को आप इस टारगेट को पूरा करेंगे मैं 2021 तक अगर आपका यह टारगेट पूरा नहीं होगा तो यूट्यूब चैनल आपका रिव्यू में नहीं जाएग।

Step 3: जैसे ही आप यह टारगेट को पूरा कर लेते हैं यूट्यूब आपसे खुद मोनेटाइजेशन के लिए पूछेगा इसके लिए आपके पास एक गूगल  ऐडसेंस अकाउंट होना चाहिए जिसमें आप अपना चैनल लिंक करके यूट्यूब चैनल को रिव्यू के लिए भेज सकते हैं।

Step 4: सारा प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद यूट्यूब आप से वेरिफिकेशन मांगेगा मोनेटाइजेशन के लिए जैसे या वेरीफिकेशन पर क्लिक करेंगे आपके पास मैसेज आ जाएगा कि आपका चैनल रिव्यू के लिए चला गया है जिसका अपडेट आपको 3 से 5 दिन में मिल जाता है।


5. Youtube Adwords


Youtube Adwords   से आप अपने चैनल को पॉपुलर बना सकते हैं और लोगों में अपने चैनल का अवेयरनेस ला सकते हैं इसके द्वारा आप अपने वीडियो पर व्यूज भी ला सकते हैं और सबस्क्राइब भी बढ़ा सकते हैं यूट्यूब एडवर्ड्स के लिए गूगल एडवर्ड्स आपसे कुछ मूल लेता है और उसके बाद वह यह निर्धारित करता है कि कितने मूल्य पर वह कितने व्यूज आपको प्रदान करेगा तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना ज्यादा मूल्य गूगल एडवर्ड्स को दे सकते हैं जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर ढेर सारा व्यूज जाएगा और सबस्क्राइब बढ़ा  सकते हैं याद रखें जितना ज्यादा व्यूज आप के वीडियो पर होगा आप इतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि यूट्यूब एडवर्ड्स आपके ऐड को कहा दिखाता है आपके वीडियो को सबसे ऊपर टॉप पर उस कीवर्ड  के द्वारा सर्च में दिखाता है जब भी आप यूट्यूब पर सर्च डालते हो किसी कीवर्ड  के द्वारा तो आपको सबसे ऊपर ads वाला वीडियोस प्राप्त होता है उसी को यूट्यूब एडवर्ड्स प्रमोशन कहते हैं।






Post a Comment

0 Comments