Dark Circle Khatam Karne ka Tarika |आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय

Aankhon ke kale ghere hatane ke upay आंखों के नीचे काले पन और दाग धब्बों को कैसे दूर करें अक्सर यह देखा जाता है कि कामकाजी व्यक्तियों को आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाता है यानी काले धब्बे हो जाते हैं जिसके वजह से उनका चेहरा खराब लगने लगता है । लड़कों में तो यह आम बात होती है लड़के अपने स्किन को तथा अपने फेस को लेकर उतना ध्यान नहीं देते परंतु अगर यह समस्या लड़कियों के चेहरे में होती है तो वह बहुत ही ज्यादा घबरा जाती हैं उनको अपना चेहरा बहुत ही बेकार लगता है तथा वह जल्द से जल्द से छुटकारा पाना चाहती हैं। ज्यादातर यह देखा जाता है कि लड़कियां कॉस्मेटिक तथा केमिकल प्रोडक्ट को उपयोग करने लगती हैं जिसकी वजह से रिजल्ट तो मिलता है परंतु फिर वापस आ जाता है और इसके कारण आपका स्किन जो है वह खराब हो जाता है आंखों के नीचे और भी साइड इफेक्ट हो जाते हैं जैसे आंखों के नीचे  रिंकल तथा आंखों के नीचे सूजन हो जाना कभी कभी यह देखा जाता है कि इससे आंखों के अंदर भी इफेक्ट होता है जिसकी वजह से आपकी आंखें लाल होने लगती है आंखों में लालिमा होने के कारण आप समझ ही नहीं पाते  ज्यादातर आप यही समझ बैठते हैं कि या आपका कंप्यूटर के सामने काम करने से हुआ है या फिर धूप में निकलने की वजह से हुआ है और आप इसको अवॉइड कर देते हैं। आज हम  इस आर्टिकल में आपको बताएंगे आपको नेचुरल ही घर में ही बैठे परमानेंट आप अपने डाक सर्कल को कैसे खत्म कर सकते हैं वह भी सिर्फ 2 दिनों। (how to remove dark circles in 2 days) 2 दिन के अंदर अगर आपने इसका प्रयोग सही तरीके से किया तो आपको यह का रिजल्ट  दिखने लगे 2 दिन हल्का हो जाएगा और आप इस के रिजल्ट से  खुश भी होंगी (best treatment for dark circles) जो कि बिल्कुल केमिकल फ्री होगा और  नेचुरल टिप्स है।

आंखों के काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय (dark circle khatam karne ka tarika)

टिप्स 1:  खीरे का प्रयोग (cucumber use)

दो खीरे को ले अच्छे से साफ करने के बाद उसे पतले पतले स्लाइसेज में काट लें उसके बाद एक क्लास साफ पानी ले एक कंटेनर में डालें और उसमें कीड़े केस लाइसेंस को डाल दें लगभग 10 मिनट तक उसे रेफ्रिजरेटर में रखे 10 मिनट के बाद उसे निकालने के बाद आप लगभग 10 मिनट तक अपनी आंखों पर इसे लगाकर रखें इससे आपकी आंखों को ठंडक मिलेगी तथा आपका आंखों के पास जो स्वेलिंग है वह भी दूर होगी खीरे में एंटी ऑक्साइड होता है जो आपके स्किन के लिए बहुत ही  लाभदायक होता है। इस प्रक्रिया को आप दिन में 3 बार करें और फ्रिज में रखे हुए स्लाइसेज को एक हफ्ते तक  प्रयोग कर सकते हैं। आप इस प्रक्रिया को लगभग  10 दिनों तक करें आप देखेंगे आपके आंखों को बहुत रिलैक्स मिल रहा है और उसके नीचे जो डाक सर्कल (under eyes dark circle treatment) है वह भी कम हो जाएगा।

टिप्स 2: एलोवेरा जेल का प्रयोग (aloe vera gel uses) 

 इस विधि में आपको नेचुरल ही निकाले हुए एलोवेरा जेल का प्रयोग करना है आप एलोवेरा जेल के लगभग दे टीस्पून एलोवेरा जेल ले ले उसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालें उसके बाद उसे अच्छे से मिला दे आप देखेंगे कि आपको एक पेस्ट मिलेगा जिसे आपको अपनी आंखों के नीचे लगाना है लगभग 10 से 15 मिनट तक आप इसे लगाए रखें और दिन में 2 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं लगभग 2 से 3 दिन (how to remove dark circles in 2 days) के बाद आप देखेंगे कि आपके आंखों के नीचे जो डाक सर्कल(dark circle) था यानी कि जो दाग धब्बे थे वह दूर हो जाएंगे और आपको इसके रिजल्ट से बहुत ही खुशी मिलेगी आप अपने कॉस्मेटिक और केमिकल उत्पादों को भूल जाएंगे।

टिप्स 2:  आलू का प्रयोग (potato uses)

1 मीडियम साइज का आलू ले ले उसको फिर ले उसके बाद उसे कद्दूकस  करले आपको एक पेस्ट मिल जाएगा इसके बाद इसमें आप लगभग 2 से 4 बूंदे नींबू के डालें और इसे अच्छी तरह से मिला ले आलू में बहुत सारा स्टार्ट होता है जो दाग धब्बों को कम करने में  सहायता प्रदान करता है  और नींबू में विटामिन सी होता है जो आपके स्किन में दाग धब्बों को हल्का करने में सहायता करता है इस प्रक्रिया को आप लगभग दिन में दो बार से तीन बार दोहरा सकते हैं इस  टिप्स  का उपयोग आप लगभग 1 हफ्ते तक करें  आप देखेंगे कि धीरे धीरे कर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल (dark circle) है तथा दाग धब्बे हैं वह कम हो चुके हैं इस लेप को आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं अगर जहां जहां आप के दाग धब्बे हैं वहां पर लगाकर उसे हल्का करके हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में जितने भी बताए गए हैं टिप्स वह बिल्कुल ही नेचुरल है। (best treatment for dark circles) इसका प्रयोग आप आसानी से बिना डरे घर पर ही कर सकते हैं और अपने चेहरे पर दाग धब्बे को दूर कर सकते हैं (how to remove dark circles permanently at home in hindi)जैसे कि हमने बताया था कि खीरे में बहुत ही ज्यादा एंटी ऑक्साइड होता है जो आपके  स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक होता है यह आपकी स्किन को शाइन  प्रदान करता है तथा आपके चेहरे को चमकदार बनाता है। एलोवेरा  जेल (Aloe Vera Benefits For Skin) बालों आपकी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है आप इसे बिना घबराए घर में कभी भी यूज कर सकते हैं जब भी आपको लगे कि आपके आंखों के नीचे दाग धब्बे हो रहे हैं या फिर आपके चेहरे पर कोई दाग धब्बे हैं आप इसे आसानी से प्रयोग में ले सकते हैं और बिना घबराए अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments